Instagram par ladki kaise pataye :- दोस्तों क्या आप भी इंस्टाग्राम पर लड़की पटाना चाहते हैं लेकिन आपसे इंस्टाग्राम पर लड़की नहीं पट रही है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नए तरीके बताएंगे जिनके मदद से आप इंस्टाग्राम पर खूबसूरत लड़कियों को पता सकते हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं कि Instagram Par Ladki Ko Impress Kaise Kare, तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ अंत तक और चली जानते हैं।
इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? (Instagram par ladki kaise pataye)
1. अच्छी प्रोफाइल बनाएं : –
इंस्टाग्राम पर किसी भी लड़की को पटाने के लिए सबसे पहले आप अपनी एक खूबसूरत सी प्रोफाइल बनाएं, जिसका नाम शर्ट और अच्छा हो, कोई बार लोग को फाइल बनाते समय प्रोफाइल के नाम कुछ अतरंगी सा रख लेते हैं, जिससे उनका अकाउंट रियल ना लगके, fake account फेक ज्यादा लगता है।
2. प्रोफाइल पर Short bio लिखे : –
अपनी प्रोफाइल की Short bio रखें, क्योंकि कई बार लोगों bio cool लिखने के चक्कर में बहुत लंबा चौड़ा बायो लिख देते हैं जो की बिल्कुल भद्दा सा लगता है तो यदि आप खुद cool दिखाना चाहते हैं और लड़कियों को इंप्रेस करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपना Instagram bio को Short और अट्रैक्टिव रखे। जिसे कोई भी लड़की पढ़कर आपसे काफी इंप्रेस हो।
3. Cool photos अपलोड करीए : –
दोस्तों Instagram पर कोई भी लड़की जब आपके प्रोफाइल पर visit करें तो ऐसा होना चाहिए कि वह आपकी Cool photos देखकर इंप्रेस हो जाए और आपसे बात करने की कोशिश करें, क्योंकि कई बार लोग इंस्टाग्राम पर अपनी कैसी भी फोटो अपलोड कर देते हैं जो की उतना अच्छा नहीं होता है, यदि आप उन सभी फोटो को अपलोड करना ही चाहते हैं तो स्टोरी में डालें इंस्टाग्राम के पोस्ट में न डाले, Instagram के profile में वही फोटो अपलोड करें जो काफी खास और काफी अच्छा हो,
Also Read :-
- Ladkiyo ki photo par kya comment kare
- 2500+ Best Instagram BIO for Girls
- 500+ Hidden face dp for girls
- लड़कियों से बात करने वाले 5 सबसे अच्छे ऐप
4. लड़की को फॉलो करें : –
दोस्तों यदि आपको Instagram पर किसी भी लड़की को पटाना है तो सबसे पहले आप उसे follow कीजिए क्योंकि जब आप उसे follow करेंगे तभी वह आपकी profile ID को जानेगी और आपको followback देगी और आपकी प्रोफाइल पर आकर आपकी फोटो या वीडियो देखकर लाइक करेगी, लड़की को फॉलो करने के तुरंत बाद ही आपको लड़की को कोई भी मैसेज नहीं करना है, सबसे पहले उसकी फोटो और वीडियो को लाइक करना है और लड़की की फोटो पर खूबसूरत सा कमेंट करना है।
5 लड़की के फोटो पर लाइक और कमेंट करें –
लड़की को follow करने के तुरंत बाद ही आपको लड़की को कोई भी मैसेज नहीं करना है, बल्कि सबसे पहले उसकी फोटो और वीडियो को लाइक करना है और उसकी फोटो और video पर खूबसूरत सा कमेंट करना है। लेकिन ध्यान रहे की एक बार में आपको लड़की की सभी फोटो को लाइक नहीं करना है सबसे पहले एक दो फोटो को ही लाइक करना है। नहीं तो लड़की आपको नाला बेरोजगार छापरी और चप्पल चोर समझने लगेगी।
6. बातचीत की शुरुआत reels से करें –
आजकल के समय में जो भी Instagram इस्तेमाल करता है वह reels जरूर देखा है तो यदि आपको कोई भी reels पसंद आता है तो आप उसे लड़की को वह reels भेजें और उसके बाद उससे उस reels के बारे में कुछ पूछे जैसे की यह reels देखा काफी funny था न, कुछ इस प्रकार से आप reels वजकर बातचित की शुरुआत कर सकते हैं।
7. लड़की से इंटरेस्टिंग बात कीजिए : –
जब लड़की से थोड़ा बहुत बात होने लगे तो आप कुछ इंटरेस्टिंग सी बात शुरू कर सकते हैं जैसे आपको किस तरह के लड़के पसंद हैं, जिस लड़की को आपकी बाते इंटरेस्टिंग लगे, और वह आपसे आगे बात करे।
8. शुरुआत में दोस्त की तरह बात कीजिए : –
अधिकतर लड़के गलती यह करते हैं की लड़की से बात करने के तुरंत बाद ही उनको गर्लफ्रेंड बनने को बोलते हैं, जिससे लड़की तुरंत ही गुस्सा हो जाती है, तो इसीलिए आप शुरुआत में बोलिये की क्या हम दोस्त बन सकते हैं और उसके बाद दोस्त की तरह बात कीजिए, और धीरे-धीरे बात को आगे बढाई।
9. Chat पर flirt कीजिए : –
वैसे तो काफी लड़कियों को flirt पसंद नहीं होता है। जिन्हें यदि flirt करते हैं तो वह बुरा नहीं मानती है, तो आप उनसे थोड़ा बहुत flirt कर सकते हैं। याद रहे आपको flirt funny तरीके से करना है, ताकि वह आपसे घुल मिल सके।
Instagram par ladki kaise pataye video
( conclusion, निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी 10 तरीका जाने हैं जिनके मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम पर किसी भी लड़की को इंप्रेस करके उसे पटा सकते हैं. तो यदि आप इन दसो तरीकों को आजमाते हैं तो यकीन कोई भी लड़की आपसे पट सकती है, तो इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? यह जानने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं… धन्यवाद