Payment Processed Meaning In Hindi PM Kisan | भुगतान संसाधित का मतलब

Payment Processed Meaning In Hindi PM Kisan :- दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम लोग किसी को पेमेंट ट्रांसफर करते हैं या जब हम लोगों को कोई पेमेंट ट्रांसफर करता है तो कभी-कभी पेमेंट स्टेटस में Payment Processed लिखा हुआ दिखाई पड़ता है तो आखिर इसका मतलब क्या होता है यदि आपको भी नहीं पता है कि Payment Processed का मतलब क्या होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और पीएम किसान में पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या होता है? और यानी पीएम किसान योजना के पेमेंट स्टेटस में Payment Processed दिखाई दे तो हमें क्या करना चाहिए। तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ और चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को,


Payment Processed Meaning In Hindi PM Kisan

Payment Processed का हिंदी भाषा में अर्थ होता है “भुगतान संसाधित”. यानी कि इसका मतलब यह है कि आपका जो भी Payment है उसे सफलता पूर्वक आपके बैंक अकाउंट में जारी कर दिया गया है. कहने का अर्थ यह है की जब पैसे को कंप्यूटर के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है और उसे किसी bank account में सफलता पूर्वक ट्रान्सफर कर दिया जाता है तो उसे ही Payment Processed बोला जाता है।

जैसे कि मान लीजिए की आप Google pay Paytm या phonepe या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट app से पेमेंट करते हैं, जैसे की इन्टरनेट बैंकिंग, debit card , UPI , digital wallet आदि से. पेमेंट करते हैं और जो पैसे का ट्रांसफर होने और करने के बिच का जो समय होता है उसी को ही Processing कहा जाता है. वहीँ पर यदि आपका वह Payment successfully complete यानी भुगतान सफलता पूर्वक ट्रान्सफर हो जाता है तब ही हम उसे Payment Processed कहेंगे.

इसी प्रकार से PM Kisan योजना में भी Payment Processed शब्द का अर्थ यही होता है कि आपका जो पेमेंट सरकार के द्वारा PM Kisan योजना के तहत आने वाला था. उसे successfully आपके bank account में ट्रांसफर कर दिया गया है। और यदि आपका PM Kisan का पेमेंट अगर payment processing में है तो इसका मतलब या अर्थ यह है कि  अभी आपका पेमेंट सरकार के द्वारा जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ समय के बाद आपका पेमेंट सरकार के द्वारा Processed कर दिया जायेगा।


PM Kisan payment processed but not received meaning in Hindi

PM Kisan योजना में payment processed but not received का मतलब या अर्थ यह है कि भुगतान संसाधित हो चुका है लेकिन प्राप्त नहीं हुआ। यानी आपका पेमेंट सफलतापूर्वक आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन अभी तक आपको प्राप्त नहीं हुआ है।


Payment processed in PM Kisan Samman Nidhi Yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसान भाइयों को ₹2000 का राशि प्रदान किया जाएगा यदि आप इसी योजना के लिए अप्लाई कर चुके हैं और आपके PM Kisan Beneficiary Status में Payment Processed लिखा हुआ आ रहा है. तो इसका मतलब यह है कि पीएम किसान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा आपके बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक 2000 की राशि भेज  दिए गए हैं।


Also Read :-


Payment Processed क्या है उदहारण –

चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या है तो उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि  आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कोई टास्क दिए जैसे कोई फॉर्म सबमिट करने का है या फिर कोई जॉब एप्लीकेशन भेजने का  तो जैसे ही आप कंप्यूटर कोई टास्क दिए कंप्यूटर कुछ समय बाद इस टास्क को पूरा करता है जिसमें कुछ मिनट का समय लगता है उसी समय को  processing बोला जाता है.

और जब टास्क पूरा कंप्लीट हो जाता है तो उसे processed बोला जाता हैं। तो उसी प्रकार से पेमेंट सेंड करने के बाद जब पेमेंट दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है तो उसे payment processing बोला जाता है और जब पूरी तरह से सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाता है तो उसे payment Processed बोला जाता हैं।


Payment Processing कैसे काम करता है?

Payment Processing  सरल सिस्टम है जो कि ऑनलाइन पेमेंट को ट्रांसफर करने में और एक दूसरे जगह भेजने में मदद करता है. Debit Card, Credit Card या UPI की मदद से जब हम लोग किसी को रुपए ट्रांसफर करते हैं तो उसे ट्रांसफर होने में पेमेंट प्रोसेसिंग ही मदद करता है।

इसके लिए सबसे पहले भेजने वाले व्यक्ति के खाता को जांच किया जाता है कि उसके खाते में इतने बैलेंस मौजूद हैं या नहीं। यदि उस व्यक्ति के खाता में बैलेंस मौजूद होता है तो पेमेंट प्रक्रिया को शुरू किया जाता है जिसके पहले चरण में उस खाता से जुड़ी सभी डिटेल्स को अच्छे से जांचा जाता है और पर्याप्त और जरूरी टाटा को ट्रांसफर किया जाता है उसके बाद सभी चीज oky होने पर  अगले खाते में पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाता है।  हालांकि यह सभी प्रोसेस इतनी जल्दी होते हैं कि यह कल्पना करना मुश्किल है लेकिन इसी प्रकार से Payment Processing होता है।


किसी व्यक्ति को online पैसा ट्रांसफर करने के बाद पैसा यह तीन चरण से होकर गुजरता है?

  • Payment initiated/started
  • Payment Processing
  • Payment Processed/Deposited

Related words for payment status in Hindi

तो चलिए जानते हैं payment status के कुछ और टर्म्स को जिन्हें हम किसी ऐप से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त दिखते है। :-

Proceeding :– अगर आपके पेमेंट स्टेटस में यह लिखा हुआ दिख रहा है तब उसका मतलब हुआ भुगतान के लिए कार्यवाही किया जा रहा है, लेकिन अकाउंट में पैसा नही भेजा गया है।

Succeeding :– payment status में Succeeding का मतलब आपका ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो चुका है।

Payment Completed :– Payment Completed का मतलब होता है आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो चुका है।

Payment Processing Please Wait :– Payment Processing Please Wait का अर्थ होता है पेमेंट का back-end प्रक्रिया हो रही है, कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें।

Payment under process :– Payment under process का हिंदी अर्थ होगा अकाउंट होल्डर की जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है।

Payment Successful :– Payment Successful का मतलब है कि आपका पेमेंट सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया गया है।

Procedure :– Procedure क्या मतलब है अनुरोध आवेदन प्रक्रिया में है।

Under Processing :– Under Processing का हिंदी अर्थ होता है आपके आवेदन या ऑर्डर पर कार्य या जांच किया जा रहा है।

Being processed :– being processed का मतलब है कि इसे मंजूरी नहीं दी गई है यह अभी भी verify किया जा रहा है और reject भी किया जा सकता है।


Payment Processed Meaning In Hindi (video)


FAQ,s
Q. पेमेंट प्रोसेस्ड का मतलब क्या होता है?
Ans :- Payment Processed का हिंदी भाषा में अर्थ है कि आपके बैंक अकाउंट से रुपए transfer करने के लिए काटे जा चुके हैं। और कुछ समय बाद पेमेंट को सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Q. पीएम किसान में पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या होता है? (Payment Processed Meaning In PM Kisan)
Ans :- Payment Processed इस शब्द का प्रयोग अक्सर हम लोग पीएम किसान योजना में भी देखते हैं। इसका मतलब यह होता है कि आपका जो भी Payment है उसे सफलता पूर्वक आपके बैंक अकाउंट में जारी कर दिया गया है।
Q. भुगतान संसाधित अर्थ PM Kisan
Ans :- PM Kisan योजना में भुगतान संसाधित ka matlab होता है आपका जो भी पेमेंट है उसे सफलता पूर्वक आपके बैंक अकाउंट में जारी कर दिया गया है.

[ conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने हैं कि Payment Processed Meaning In PM Kisan क्या होता है? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि भुगतान संसाधित ka matlab क्या होता है और भुगतान संसाधित का अर्थ क्या होता है? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यहीं पर खत्म करते हैं..धन्यवाद


Leave a Comment