बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? | Bageshwar Dham Token Booking 2024

Bageshwar Dham Me Token Kab Milega 2024 :-  दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं और उसके लिए बागेश्वर धाम में टोकन लेना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा?  और बागेश्वर धाम टोकन कितने रूपए का मिलेगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?, और बागेश्वर धाम मे दरबार कब लगता है ? तो यदि आप जानना चाहते है तो इस लेख के साथ बने रहे और चलिए लेख को शुरू करते हैं।


बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? (bageshwar dham online token Booking 2024)

बागेश्वर धाम में अब टोकन ” मई माह ” में वितरण होने वाला  है। हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम में अर्जी के लिए टोकन एक निर्धारित समय पर वितरित किया जाता है।

अभी फिलहाल के समय मे बागेश्वर धाम जी के सारे टोकन अभी बुक है क्योंकि लास्ट बार जब दिसंबर में टोकन वितरित हुआ था। तब बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं ने पूरे ही टोकन को बुक कर दिया था जिससे इस महीना और अगले महीने के लिए कोई भी टोकन खाली नहीं है।

इसलिए बागेश्वर धाम के पूज्य गुरु जी ने जनवरी में अनाउंस किया था कि अगले बार टोकन वितरित अप्रैल माह में किया जाएगा क्योंकि अभी बागेश्वर धाम का सारा टोकन बुक है।

और रहा बात की अप्रैल माह में बागेश्वर धाम में टोकन कब वितरित किए जाएंगे तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि इसका अभी कोई भी समय निर्धारित नहीं किया गया है।

जिस दिन टोकन वितरण होने वाला होगा तो उस से तकरीबन 7 दिन पहले ही पूज्य गुरु जी अनाउंस कर देंगे कि इस तारीख को बागेश्वर धाम में टोकन वितरित होने वाला है। तो आप सभी श्रद्धालु वहां पर जा कर के अपना टोकन बुक कर सकते हैं।

Bageshwar Dham Token Booking online 2024Click Here
Bageshwar Dham Token Booking next dateClick Here
Bageshwar dham sarkar location Google MapClick Here
Bageshwar Dham jan seva samiti AddressGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105
bageshwar dham contact number8982862921, 8120592371

बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करे ?

दोस्तों बागेश्वर धाम में टोकन को प्राप्त करने के लिए हमने आपके लिए कुछ आवश्यक जानकारी प्रदान किया है तो आप उसे ध्यान से पढ़ें और समझें कि किस प्रकार से बागेश्वर धाम में टोकन वितरित किए जाते हैं और लोग कैसे प्राप्त करते हैं।

Step 1. बागेश्वर धाम में अपना टोकन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना पड़ेगा कि आखिर किस दिन और कब बागेश्वर धाम में अर्जी के लिए टोकन जमा किए जाएंगे।

Step 2. जो श्रद्धालुओं अपना टोकन अब जिस दिन का समय निर्धारित किया जाता है उस दिन श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम जाना होता है।

Step 3. बागेश्वर धाम जा कर के और एक कागज के टुकड़े यानी कि चिठी जैसे कागज पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर सहित अपना पूरा एड्रेस लिख कर बागेश्वर धाम के बॉक्स में डाला जाता है।

Step 4. बागेश्वर धाम के बॉक्स में एकत्रित किए गए पुर्जी में से कुछ चुनिंदा पुर्जियो की चुनाव की जाती है।

Step 5. और उस चुनाव किए गए पुर्जी में से जिस भी श्रद्धालुओं का पुर्जी निकलता है उन्हें बागेश्वर धाम कमेटी द्वारा उन्हें सुचित किया जाता है और उन्हें बुलाया जाता है, फिर बागेश्वर धाम में उनके अर्जी  का टोकन लगता है।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप बागेश्वर धाम का टोकन प्राप्त कर सकते हैं।


टोकन कब डाले जाते है ?

बागेश्वर धाम में टोकन डालने का निर्धारित समय पूज्य गुरु जी द्वारा तय किया जाता है और वही बताते हैं कि कब और किस तारीख को बागेश्वर धाम में टोकन डाला जाता है।

और जब भी टोकन डालने का निर्धारित समय पूज्य गुरुजी तय करते हैं तो ठीक समय से 7 दिन पहले अपने कमेटी से अनाउंस करने के लिए कह देते हैं। ताकि सभी श्रद्धालुओं तक यह बात पहुंच जाएगी बागेश्वर धाम में इस तारीख को टोकन डाला जाएगा।


बागेश्वर धाम टोकन कितने रूपए का मिलेगा?

बागेश्वर धाम में टोकन जमा करने का किसी भी प्रकार का शुल्क या फिर फीस नहीं लगता है। आप एक पुर्जी पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि लिख करके और बिल्कुल फ्री में उस टोकन को जमा कर सकते हैं। और जब आपका पर्ची चुना जाता है और आपको बुलाया जाता है तब पर भी कोई भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है यह प्रोसेस पूरा फ्री है।


बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?, (bageshwar dham me arji kaise lag aye 2024)

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का तरीका हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप उसे ध्यान से पढ़ें और उसको समझे और उन सभी नियमों का पालन करें।

  • बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक लाल रंग का कपडा ले लेना है।
  • फिर साथ मे एक नारियल भी ले लेना है।
  • लाल कपड़ा और नारियल लेने के बाद एक कागज़ पर अपनी अर्जी को लिख लेना है।
  • अब आपको अर्जी और नारियल को लाल कपड़ा से बांध देना है।
  • फिर अपने मन को शांत कर के ” ॐ बागेश्वराय नमः। “ मंत्र का जाप करना है।
  • जिस फिन आप इन सभी काम को करे ठीक उसी दिन से, लहसुन प्याज का त्याग कर देंना है यानी कि नही खाना है।
  • फिर उस लाल कपड़े में बंधे हुए नारियल को अपने घर में उस स्थान पर रखें जहां पर आप पूजा करते हैं। और भविष्य में जब कभी भी आपको बागेश्वर धाम जाने का अवसर प्राप्त होता है तो आप उस नारियल को बागेश्वर धाम लेते जाए।
  • अगर आप बागेश्वर धाम नहीं जा पाते हैं तो उस नारियल को अपने पूजा वाले घर में ही संभाल के रखें।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप बागेश्वर धाम में अर्जी घर बैठे ही लगा सकते हैं।


बागेश्वर धाम मे दरबार कब लगता है ?

बागेश्वर धाम में दरबार रोज ही लगता है, मगर जब पूज्य गुरु जी कथा प्रवचन करने के लिए बागेश्वर धाम से बाहर चले जाते हैं। तब उनके अनुपस्थिति में बागेश्वर धाम में दरबार नहीं लगाया जाता है।

ज्यादातर बागेश्वर धाम में मंगलवार और शनिवार के दिन ही मुख्य दरबार लगाए जाते हैं जिसमें पूज्य गुरुजी भी शामिल होते हैं।

Also Read :-

बागेश्वर धाम कहां है और कैसे जाएँ

दुर्गा माँ कवच PDF download in hindi

Bhagwat Geeta In Hindi PDF Download


Bageshwar dham katha schedule

v

No.जगह का नाम कथा का नामDate
1. प्रयागराजदिव्य दरवार (1 दिन)2 फ़रवरी २०२4
2.बागेश्वर धाम आश्रम छतरपुर मध्यप्रदेश (आने वाली)हनुमान कथा एवं यज्ञ13 से 19 फ़रवरी 2024 (२ दिन का दिव्य दरवार भी)
3.टीकमगढ़ मध्यप्रदेशश्री राम कथा25 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक
4.जबलपुर मध्य प्रदेशश्रीमद भागवत कथा25 से 31 मार्च 2024
5.विदिशा मध्यप्रदेशश्री राम कथा4 से 12 अप्रैल 2024
6.बहेरिया सागर म. प्र.श्रीमद भागवत कथा20 से 26 अप्रैल 2024 तक
7.मैहर मध्यप्रदेशश्रीमद भागवत कथा4 से 10 मई 2024
8.खेराना सागर मध्यप्रदेश(क्लियर नहीं)श्रीमद भागवत कथा25 से 31 मई 2024
9पेरिस फ्रांस क्लियर नहीं)श्री राम कथा8 से 17 जुलाई 2024


FAQ,s

बागेश्वर धाम में नंबर कितने दिनों बाद आता हैं ? 

बागेश्वर धाम में टोकन जमा करने के कुछ दिनों बाद ही नंबर लग जाता है।

बागेश्वर धाम से संपर्क कैसे करें?

बागेश्वर धाम से संपर्क करने के बहुत से तरीके हैं,  जैसे कि :-
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं (bageshwar dham me arji kaise lagaye)
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का तरीका बहुत ही सरल है, इस लेख के ऊपर में हमने विस्तार से बताया है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।
बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024?
बागेश्वर धाम में टोकन अप्रैल माह मे मिलेगा, क्योंकि जनवरी और फरवारी मे बिना टोकन का भब्य दरवार लागया जाएगा और इसी बीच गरीब और आनथ लोगों का विवाह भी कराया  जाएएगा। 
बागेश्वर धाम कि कितनी पेशी करनी पड़ती है?

बागेश्वर धाम में लगातार पांच मंगलवार पेशी करनी पड़ती है, तब जाकर के आपकी अर्जी स्वीकार होती है।

बागेश्वर धाम टोकन घर बैठे ऑनलाइन मिलेगा या नहीं ?

बागेश्वर धाम में टोकन ऑनलाइन बुक नहीं किया जाता है। तो अगर आप बागेश्वर धाम में टोकन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बागेश्वर धाम जाना पड़ेगा।


[ अंतिम शब्द ]

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? (Bageshwar Dham Token online Booking) और बागेश्वर धाम टोकन कितने रूपए का मिलेगा?

इसके अलावा इस लेख में हमलोग यह भी जाने है की बागेश्वर धाम मे दरबार कब लगता है? और बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment