Tumruka Ji Kaun Hai :- दोस्तों अपने प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा बताया गया शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय को जरूर सुना होगा और उसमें बताया गया तुमरुका जी का जिक्र के बारे में भी जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि तुमरुका जी कौन है? और Tumruka Ji ki katha क्या है? जिनसे किसी भी स्त्री को पुत्र प्राप्ति हो सकती है। यदि नहीं जानते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि तुमरुका जी भगवान कौन है? और Tumruka Ji Ke Upay क्या है? जिन से पुत्र प्राप्ति होने की संभावना है। तो जाने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Tumruka Ji Kaun Hai (तुमरुका जी कौन है?)
तुमरुका जी वे है जिनका घोड़े की तरह मुंह है और मनुष्य जैसा सुंदर शरीर है। Tumruka Ji नारद जी के जैसे अपने हाथ में वीणा लिए रहते है वे Tumruka Ji हैं। बताया जाता है कि Tumruka Ji ने ही चंचला देवी को शिव महापुराण की कथा सुनाई थी। Tumruka Ji एक कथा चर्चित है जिसमें बताया जाता है कि जिस भी नारी का गर्भ न गिरता हो, कई वर्ष हो गए हो और संतान ना हो रहा हो यानी बच्चे न हो रहे हो और सारे डॉक्टरों को दिखा देने के बाद परेशान हो गए हो।
तो एक बार भगवान शिव शंकर जी पर विश्वास करके सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर के रजस्वला धर्म के सातवें दिन उस जड़ को भगवान शंकर जी के मंदिर में लेकर जाएं और Tumruka Ji के नाम लेकर 21 बार घूम आए और फिर उसके बाद अपना नाम और गोत्र बोले और पति का नाम बोले और बाबा से विनती करें कि मेरे घर में भी एक संतान दें ऐसा करके उस जड़ को एक लाल धागे में मंदिर के अंदर ही कमर में उसको बांध ले। ऐसा करने के कुछ ही दिन बाद भगवान शंकर के कृपा से आपके घर में संतान की प्राप्ति होगी और आपका घर खुशहाली से भर जाएगा।
Tumruka Ji ki katha in hindi (तुमरुका जी की कथा)
Tumruka जी एक बहुत ही विख्यात और प्रसिद्ध गायक थे, उस समय जब भगवान इंद्र के दरवार में लाखों करोड़ों गायक और सुंदरी आया करते थे और भगवान इंद्र का दरवार लगाया करते थे, तब उस समय पर तुमरुका जी ही एक ऐसा गायक थे, जिनके सुर को सुनकर के स्वयं भगवान विष्णु जी अत्यधिक प्रसन्न हुवे थे और तुमरुका जी को प्रमुख गायक पुरस्कार भी दिए थे।
तुमरुका जी को पुरस्कार मिलने के बाद बहुत से गायक और भगवान में तुम रोका जी को लेकर जलन होने लगी उन जलने वालों गायक में से एक नारद मुनि भी थे। लेकिन भगवान विष्णु जी ने सभी नारद मुनि समेत सभी गायकों को समझाएं कि कभी भी किसी से डरना नहीं चाहिए बल्कि उससे हमें सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए
तो दोस्तों यह थी तुम रुका जी की कथा जिसे शिव पुराण में भी बताया गया है। दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि तुम रोका गायक के साथ-साथ एक बहुत बड़े शिव भक्त थे।
Also Read :-
- बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा?
- बागेश्वर धाम कहां है और कैसे जाएँ
- Aniruddacharya Ji Maharaj Fees in Hindi
तुमरुका जी की फोटो (tumruka ji ki photo)
तुमरुका जी भगवान कौन है? (तुमरुका जी का क्या अर्थ है?)
तुमरुका जी वे है जिनका घोड़े की तरह मुंह है और मनुष्य जैसा सुंदर शरीर है। Tumruka Ji नारद जी के जैसे अपने हाथ में वीणा लिए रहते है वे Tumruka Ji हैं। बताया जाता है कि Tumruka Ji ने ही चंचला देवी को शिव महापुराण की कथा सुनाई थी।
Tumruka Ji Ke Upay (शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय)
यदि आप पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र जानना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि
शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय तुमरुका जी के द्वारा यह बताया गया है कि जिस भी नारी का गर्भ न गिरता हो, कई वर्ष हो गए हो और संतान ना हो रहा हो यानी बच्चे न हो रहे हो और सारे डॉक्टरों को दिखा देने के बाद परेशान हो गए हो।
तो एक बार भगवान शिव शंकर जी पर विश्वास करके सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर के रजस्वला यानि की मासिक के सातवें दिन उस जड़ को भगवान शंकर जी के मंदिर में लेकर जाएं और तुमरुका जी के नाम लेकर 21 बार घूम आए और फिर उसके बाद अपना नाम और गोत्र बोले और पति का नाम बोले और बाबा से विनती करें कि मेरे घर में भी एक संतान दें ऐसा करके उस जड़ को एक लाल धागे में मंदिर के अंदर ही कमर में उसको बांध ले। ऐसा करने के कुछ ही दिन बाद भगवान शंकर के कृपा से आपके घर में संतान की प्राप्ति होगी और आपका घर खुशहाली से भर जाएगा।
तुमरुका जी का मंत्र क्या है?
तुमरुका जी का मंत्र “ॐ नमः शिवाय“ है।
FAQ, s
तुमरुका जी जी एक बहुत ही विख्यात और प्रसिद्ध गायक थे बताया जाता है कि Tumruka Ji ने ही चंचला देवी को शिव महापुराण की कथा सुनाई थी। ( तुमरुका जी की पूरा कथा जानने के लिए यहां click करें)
शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय तुमरुका जी के द्वारा यह बताया गया है कि जिस भी नारी का गर्भ न गिरता हो, कई वर्ष हो गए हो और संतान ना हो रहा हो तो सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर के रजस्वला धर्म के सातवें दिन ( पूरा उपाय जानने के लिए यहां click करें)
शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के mantra तुमरुका जी के द्वारा यह बताया गया है कि जिस भी नारी का गर्भ न गिरता हो, कई वर्ष हो गए हो और संतान ना हो रहा हो तो सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर के रजस्वला धर्म के सातवें दिन ( पूरा mantra जानने के लिए यहां click करें)
तुमरुका जी के बारे मे Video के माध्यम से जाने
[ अंतिम विचार ]
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि Tumruka Ji Kaun Hai और Tumruka Ji Ke Upay क्या है जिन से पुत्र प्राप्ति हो सकती है इसके अलावा हम लोग इस लेख में Tumruka Ji ki katha क्या है? इसके बारे में भी विस्तार से जाने हैं तो दोस्तों यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है और आप इस लेख से यह जान चुके हैं कि तुमरुका जी भगवान कौन है? तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के पास भी इस लेख को शेयर करें.. धन्यवाद
Also Read :-