FDM prepared means in Hindi :- दोस्तों आज हम लोग इतने आर्टिकल के माध्यम से FDM prepared के बारे में जानेंगे कि FDM prepared का मतलब क्या होता है? और जानेंगे कि FDM prepared full form क्या होता है और DTDC का full form क्या होता है?. तो यदि आपको FDM prepared के फुल फॉर्म नहीं पता है और आप जानना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल के last तक बने रहें और चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि FDM prepared meaning Hindi क्या होता है।
FDM prepared का मतलब क्या होता है? (FDM prepared meaning in hindi)
FDM prepared का मतलब " फ्रैंचाइज़ डिलीवरी मेनिफेस्ट " होता है जिसका पूरा अर्थ कि product या courier को आपके घर तक डिलीवर करने के लिए भेज दिया गया है जो कि कुछ समय बाद आपके घर तक पहुंच जाएगा।
FDM prepared full form
Full form of Fdm prepared : FDM का full form होता है “Franchise Delivery Manifest” और इसका हिंदी होता है “फ्रैंचाइज़ डिलीवरी मेनिफेस्ट”। जिसका हिंदी में अर्थ होगा कि product या courier डिलीवर करने के लिए भेज दिया गया है जो कि कुछ समय बाद आपके घर तक पहुंच जाएगा।
FDM prepared का मतलब होता है कि आपके कुरियर (courier) या पार्सल (parcel) को आपके घर तक deliver करने के लिए तैयार कर दिया गया है।
FDM full form | Franchise Delivery Manifest |
DTDC full form | Desk to Desk Courier & Cargo |
DTDC का मतलब क्या होता है?
DTDC का मतलब डेस्क टू डेस्क कूरियर और कार्गो (Desk to Desk Courier & Cargo) होता है। यह DTDC Express Limited नामक एक courier डिलीवरी कंपनी है जिसकी मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है। यह कंपनी कुरियर (courier) या पार्सल (parcel) डिलीवर करने का काम करती है तो यदि आपको भी कोई courier या parcel मंगाना है तो आप इस कंपनी के जरिए मंगा सकते हैं। और आप इसके वेबसाइट के जरिए अपने courier को समय समय पर ट्रक भी कर सकते है।
Full Form of DTDC
DTDC का Full Form Desk to Desk Courier & Cargo होता है। डेस्क टू डेस्क कूरियर और कार्गो (डीटीडीसी या DTDC Express Limited) के नाम से भी जानी जाती है) इस कंपनी की मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है।
DTDC Courier track कैसे करे ?
DTDC Courier को track करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसा कि एक तरीका है कि आप www.dtdc.in वेबसाइट के द्वारा ऑर्डर को ट्रैक कर सकते है और इसके अलावा आप sms/email से भी Courier को ट्रैक किया जा सकता है इन दोनों तरीकों में से जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उस तरीका से आप Courier को track कर सकते है लेकिन यदि बात करें तो वेबसाइट के द्वारा ऑर्डर को ट्रैक करना काफी सरल और आसान है इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड नही करनी है आप वेबसाइट के जरिए हैं Courier को track सकते है। इस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस www.dtdc.in वेबसाइट पर जारी है एक समय में 25 ऑर्डर को आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
- अपने Courier या parcel को online track करने के लिए DTDC website https://www.dtdc.in पर जाएं।
- DTDC website पर जाने के बाद पेज के बाईं आपको वहां पर एक ट्रैकिंग टूल दिखाई देगा जहां पर आपको अपना कंसाइनमेंट ट्रैकिंग या reference number डालना होगा।
- DTDC tracking रजिस्टर करने के बाद track button पर क्लिक करे।
- track button पर क्लिक करते हैं आपको आपका Courier या parcel का लाइव लोकेशन दिखाने लगेगा जिसे आप ट्रैक कर सकते हैं वहां पर आप तारीख और समय भी देख सकते हैं कि वह पार्सल कब डिलीवर होगा।
How much time after FDM prepared
FDM prepared का मतलब “Franchise Delivery Manifest” होता है. अगर आसान भाषा में कहें तो इसका मतलब यह होता है कि आपका सामान डिलीवरी के लिए तैयार हो गया है और चार-पांच घंटे में आपके यहां डिलीवर कर दिया जाएगा।
FDM prepared meaning in courier
FDM का अर्थ होता है “फ्रैंचाइज़ डिलीवरी मेनिफेस्ट” इसका मतलब होता है कि माल अभी तैयार है अगले कुछ घंटे में डिलीवरी के लिए भेज दिया जाएगा.
FDM prepared meaning in Tamil
तमिल भाषा में FDM prepared का फुल फ्रॉम होता है “ஐ உருவாக்கப் பயன்படும்” जिसका तमिल भाषा में मतलब होगा कि பார்சல் அல்லது கூரியர் டெலிவரிக்காக அனுப்பப்பட்டுள்ளது, சிறிது நேரம் கழித்து அந்த பார்சல் அல்லது கூரியர் உங்கள் வீட்டிற்கு வந்து சேரும். यानी की पार्सल या कूरियर डिलीवरी करने के लिए भेज दिया गया है और कुछ समय बाद वह पार्सल या कूरियर आपके घर तक पहुंच जाएगा।
FDM prepared meaning in Marathi
FDM prepared का मराठी भाषा में मतलब होता है “फ्रँचायझी डिलिव्हरी मॅनिफेस्ट” इसका पूरा मतलब होगा कि “तुमचे कुरिअर किंवा पार्सल तुमच्या घरी डिलिव्हरीसाठी तयार केले आहे आणि काही वेळाने तुमच्या घरी पोहोचवले जाईल”. यानी की आपका कूरियर या पार्सल आपके घर पर डिलीवरी के लिए तैयार है और जल्द ही आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
FDM prepared meaning in Malayalam
FDM जिसका मलयालम भाषा में फुल फॉर्म ഫ്രാഞ്ചൈസി ഡെലിവറി മാനിഫെസ്റ്റ് होता है और इसका मलयालम में मीनिंग यानी मतलब കൊറിയറോ പാഴ്സലോ ഡെലിവറി ചെയ്യാൻ തയ്യാറാണ്, ഉടൻ തന്നെ നിങ്ങളുടെ വീട്ടിലെത്തിക്കും.
FDM prepared meaning in bengali
FDM prepared जिसका बंगाली भाषा में full form ফ্র্যাঞ্চাইজ ডেলিভারি ম্যানিফেস্ট होता है और इसका बंगाली में मीनिंग यानी मतलब কুরিয়ার বা পার্সেল বিতরণের জন্য প্রস্তুত এবং কিছুক্ষণের মধ্যেই আপনার বাড়িতে পৌঁছে দেওয়া হবে।
FDM prepared meaning in telugu
और यदि बात करे की FDM prepared का तेलगु भाषा में full form की तो ఫ్రాంచైజ్ డెలివరీ మానిఫెస్ట్ होता है। और इसका मतलब వస్తువులు లేదా ఉత్పత్తులు డెలివరీ చేయడానికి సిద్ధంగా ఉన్నాయి మరియు ఏ సమయంలోనైనా మీ ఇంటికి డెలివరీ చేయబడతాయి.
FAQ,s
एफडीएम का फुल फॉर्म क्या है?
हिंदी में एफडीएम का फुल फॉर्म आवृत्ति-विभाजन बहुसंकेतन होता है।
Franchise Delivery Manifest meaning in Hindi
Franchise Delivery Manifest यानी की FDM का हिंदी मतलब होता है कि माल या उत्पादन वितरण के लिए तैयार है और कुछ देर में डिलीवर के लिए भेज दिया जाएगा।
DTDC FDM prepared meaning in hindi
DTDC जो की एक कोरियर डिलीवरी कंपनी है। जो कि लोगों के घर कोरियर डिलीवरी करती है और FDM prepared का मतलब होगा कि कुरियर आपका तैयार हो गया है और कुछ समय बाद DTDC के जरिये आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
DTDC FDM prepared but not delivered का मतलब क्या है?
इसका मतलब यह होगा कि आपका product तयार है लेकिन अभी delivered नही हुआ है।
DTDC FDM prepared but not delivered का मतलब यह होगा कि आपका product तयार है लेकिन अभी delivered नही हुआ है। (ज्यादा जानने के लिए यहां click करें)
यहा FDM का अर्थ ” Franchise Delivery Manifest ” होता है जिसका मतलब होता है कि माल या आसान भाषा में कहें तो उत्पादन डिलीवरी के लिए बाहर है और अपने कुछ घंटे में डिलीवर के लिए भेज दिया जोयेगा। (ज्यादा जानने के लिए यहां click करें)
[ अंतिम विचार ]
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि FDM prepared का मतलब क्या होता है? और FDM prepared full form क्या होता है। इसके अलावा हमने बताया कि DTDC का मतलब क्या होता है? और DTDC means क्या है। तो अगर आपको artical पसंद आया है और आप FDM prepared meaning in Hindi क्या होता है यह समझ चुके हैं तो अपने दोस्तों को भी यह लेख शेयर जरूर करें। धन्यवाद
Also Read :-
- Telecaller meaning in Hindi
- तुमरुका जी कौन थे ?
- Pagal ka full form kya hota hai
- I miss you ka reply kya hoga
- 50 Community Helpers name
- कितना किलोमीटर है?
- मेरे पास के किराये के मकान
- क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है
- दुनिया का सबसे गरीब आदमी कौन है ?
- Pagal ka full form kya hota hai
- KTM full form in Hindi
- Educational qualification meaning in hindi
- corn flour ko hindi mein kya kahate hain
- FLN Full Form in Education in Hindi
- 2500+ Best Instagram BIO for Girls
- khan sir in kapil sharma show full episode download and watch online
- Vote Of Thanks Speech In English