बागेश्वर धाम कहां है और बागेश्वर धाम कैसे जाएँ

bageshwar dham kahan hai :-  दोस्तों आपने कभी ना कभी बागेश्वर धाम बालाजी के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि बागेश्वर धाम कहां है और बागेश्वर धाम कैसे जा सकते है। यदि नहीं पता है तो आज के आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कि बागेश्वर बालाजी धाम कहां पर है और बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर कहाँ है? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है? और बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है? तो यदि आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहिए और चलिए शुरू करते इस आर्टिकल को,


बागेश्वर धाम कहां पर है? (Bageshwar dham kahan per hai)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है। बागेश्वर धाम आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रवचन और उनके चमत्कारों के लिए काफी मशहूर है आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में भगवान हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और वहां आए सभी श्रद्धालुओं और भक्तों का भला करते हैं।

बागेश्वर बालाजी धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों को सबसे पहले अपनी अर्जी लगानी होती है। और अर्जी स्वीकार होने के बाद ही भक्तजन को निःशुल्क टोकन मिलता है। जिसके बाद भक्तों स्वयं जाकर बागेश्वर धाम के दर्शन कर सकते हैं।

टोकन मिलने के बाद श्रद्धालु को निर्धारित समय पर Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur पहुंचना होता है। जहां पर उनकी समस्याओं का निराकरण महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी करते है। महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी वहां आए श्रद्धालुओं में से कोई भी श्रद्धालु को चुनकर बिना उन्हें बताएं उन्हें उनका समस्या बताते हैं और उनका समाधान भी बताते हैं। बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी प्रवचन और कथा भी कहते हैं।

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा?


Chhatarpur bageshwar dham sarkar wikipedia in hindi

स्थानBageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
Bageshwar Dham AddressGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105
राज्य , जिला का नाम मध्य प्रदेश , छतरपुर जिला
bageshwar dham sarkar guruji real nameश्री धीरेन्द्र कृष्ण महाराज (Bageshwar baba)
bageshwar dham sarkar age 26 year
मंदिर प्रमुख संचालन:पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज
bageshwar dham contact number8982862921,8120592371
bageshwar dham sarkar location Google MapClick Here
bageshwar dham sarkar YoutubeClick Here
bageshwar dham sarkar WebsiteClick Here

Bageshwar dham balaji maharaj

bageshwar dham balaji महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के उम्र 26 साल है और वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम में दरबार लगाते हैं और वहां आए श्रद्धालु और भक्तों को कथा सुनाते हैं साथ ही वहां आए श्रद्धालुओं को उनके समस्या और उसका समाधान भी बताते हैं। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम जाने के लिए टोकन लगता है और उसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करना होता है। यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम जाने का रास्ता मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से होकर जाता है।

बागेश्वर धाम की फोटो (bageshwar dham sarkar photos)

बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर कहाँ है? (bageshwar dham balaji Mandir kahan hai)

बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर कहाँ है :- दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम के बालाजी मंदिर जाना चाहते हैं  और इसके लिए यह जानना चाहते हैं कि बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर कहाँ कहां पर मौजूद है तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हैं।


Bageshwar Dham कैसे जाएं?

दोस्तों यदि आप Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur जाना चाहते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप  ट्रेन, बस या फ्लाइट से जा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको मध्य प्रदेश, छतरपुर के ट्रेन या बस पकड़ना होगा।


बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है? (bageshwar dham sarkar contact number)

दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम के गुरु जी का मोबाइल नंबर खोज रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम सरकार का मोबाइल नंबर है 8982862921 या 8120592371, तो यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं और यदि आपको उससे जुड़ी कोई सवाल है तो आप इस मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं।


बागेश्वर धाम किस राज्य में है? (bageshwar dham kis rajya mein hai)

बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है। बागेश्वर धाम जाने का रास्ता Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105 है। आप भारत के किसी राज्य से भी हैं तो भी आप इस एड्रेस पर आसानी से जा सकते हैं और बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में  हनुमान जी का दर्शन कर सकते हैं।


छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है? (chhatarpur to bageshwar dham distance)

दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम छतरपुर जाने का रास्ता खोज रहे हैं और जानना चाहते हैं कि छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है तो मैं आपको बता दूं कि छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 29.2 km है जिसे तय करने में आपको 40 minute का समय लग सकता हैं।


बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा? (Bageshwar dham tokan Kab Milega)

दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं और उसके लिए टोकन तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप 2 फ़रवरी को प्रयागराज में होने वाले दरबार में बिना टोकन के ही प्रवेश कर सकते हैं। बागेश्वर धाम का यह दरबार 13 से 19 फ़रवरी तक 2 दिन के लिए लगेगा।


बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

बागेश्वर धाम के घर बैठे अर्जी लगाने के लिए आपको सबसे पहले लाल कपड़े में नारियल को बांधकर अपने घर के पूजा स्थान पर रखना होगा और उसके बाद  आपको “ओम बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करना होगा। और उसके बाद बागेश्वर धाम की कृपा होने पर आपकी अर्जी स्वीकार होगी।


बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है?

बागेश्वर धाम में आए श्रद्धालुओं को महाराज जी बिना उनके नाम पूछे और बिना उनकी परेशानी पूछे उनका परेशानी और उसका समाधान बताते हैं जो कि एक प्रकार का चमत्कार या बागेश्वर धाम का रहस्य है। अभी तक कोई नहीं जानता है किबागेश्वर धाम का रहस्य और बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है? और महाराज जी बिना कुछ जाने किसी को उनके बारे में और उनकी स्थितियों के बारे में कैसे बताते हैं।



FAQ,s :- Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
Q. बागेश्वर बालाजी धाम कहां पर है? (bageshwar dham kahan hai)
Ans :- आपको नहीं पता है कि बागेश्वर धाम कहां पर स्थित है तो जानकारी के लिए हम बता दे की बागेश्वर बालाजी धाम बालाजी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हैं।
Q. सागर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?
Ans :- सागर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 34.2 km किलोमीटर है जिसे तय करने में आपको 54 minute से 1 घंटा का समय लग सकता है।
Q. बागेश्वर धाम किस जिले में है? (bageshwar dham kaun se jile mein hai)
Ans :- बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है।
Q. Bageshwar Dham Train से कैसे जाएं?
Ans :- यदि आप बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली से छतरपुर जाने वाला ट्रेन पकड़ना होगा। और छतरपुर उतरने के बाद आपको छतरपुर से Bageshwar Dham कि बस या गाड़ी मिल जाएगी।
Q. Bus से Bageshwar Dham कैसे जाएं?

Ans :- यदि आप Bageshwar Dham बस ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली से छतरपुर जाने वाली बस पकड़ना होगा।

Q. bageshwar dham contact number, WhatsApp number

Ans :- बागेश्वर धाम के गुरु जी का  कांटेक्ट नंबर है 8982862921 , 8120592371,


[ निष्कर्ष , conclusion ]

तो इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि बागेश्वर धाम कहां है और हम यदि चाहे तो बागेश्वर धाम कैसे जा सकते है? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं हैं कि छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है? और bageshwar dham contact number, WhatsApp number क्या है? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment