52 playing Cards Name In Hindi And English With Pictures | 52 ताश के पत्तों के नाम

52 Playing Cards Name In Hindi And English With Pictures :- दोस्तों इस लेख में हम लोग जानेंगे 52 ताश के पत्तों का नाम  साथ ही साथ उसके फोटो के द्वारा भी जानेंगे की (Tash Ke Patte Ke Naam) क्या है? तो यदि आप जानना चाहते हैं और अपने एग्जाम की तैयारी सही से करना चाहते हैं। तो हमारे साथ बने रहे इस लेख में और चलिए एक एक करके सभी Cards Name को जानते हैं।


52 Playing Cards Name In Hindi And English With Pictures

English Names Of CardsHindi Names Of Cards
Spadesहुकुम (Hukum)
Heartsपान/दिल (Paan/Dil)
Clubsचिड़ी (Chidi)
Diamondsईंट (Eent)
Jackगुलाम (Gulaam)
Queenबेगम/रानी (Begam/Rani)
Kingबादशाह/राजा (Baadshah/Raja)
Jokerजोकर (Jokar)
Cardपत्ता (Patta)
Cardsताश (Taash)
Deckगड्डी (Gaddi)
Playing Cards Name In Hindi And English With Pictures

52 Tash Ke Patte Ke Naam) 52 ताश के पत्तों के नाम

1. इक्का (Ace)
इक्का (Ace)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ताश के पत्तों में चार इक्का होते हैं।  इक्का चार प्रकार के होते है (Types Of Ace Playing Card) : –

हुकुम का इक्का (Ace Of Spades)

चिड़ी का इक्का (Ace Of Club)

पान का इक्का (Ace Of Hearts)

ईट का इक्का (Ace Of Diamond)

2. बादशाह (King)
बादशाह (King)

ताश के पत्तों में बादशाह (King) भी चार होते हैं। जिनका नाम है :-

हुकुम का बादशाह (King Of Spades)

चिड़ी का बादशाह (King Of Club)

पान का बादशाह (King Of Hearts)

ईट का बादशाह (King Of Diamond)

3. बेगम (Queen)
बेगम (Queen)

52 ताश के पत्तों में 4 बेगम के पत्ते होते है। बेगम यानी (Queen) के पत्तों पर Q अल्फाबेट लिख होता है।

  • हुकुम की बेगम (Queen Of Spades)
  • ईट की बेगम (Queen Of Diamond)
  • पान की बेगम (Queen Of Hearts)
  • चिड़ी की बेगम (Queen Of Club)
4. गुलाम (Jack)
गुलाम (Jack)

52 ताश के पत्तों में गुलाम यानी (Jack) के 4 पत्ते होते है। जिसपर J अल्फाबेट लिखा होता है।

  • पान का गुलाम (Jack Of Hearts)  
  • ईट का गुलाम (Jack Of Diamond)  
  • हुकुम का गुलाम (Jack Of Spades)    
  • चिड़ी का गुलाम (Jack Of Club)      

दोस्तों 52 ताश के पत्तों में यह सभी चार Playing Cards Names सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा ताश के कुछ अन्य पत्ते भी होते हैं जिनको चलिए हम नीचे जानते हैं।


अन्य ताश के पत्ते की जानकारी (Tash Ke Patte Ke Naam)

5. दहला (Ten)
दहला (Ten)

52 ताश के पत्तों में चार दहला (Ten) के पत्ते भी होते हैं जिस पर 4 संख्या छपा होता है। दहला (Ten) के 4 पत्तों का नाम है :-

  • हुकुम का दहला (Ten Of Spades)
  • चिड़ी का दहला (Ten Of Club)
  • ईट का दहला (Ten Of Diamond)
  • पान का दहला (Ten Of Hearts)
6. नहला (Nine)
नहला (Nine)

52 ताश के पत्तों में चार पत्ते नहला का भी होता है जिस पर 9 अंक लिखा हुआ होता है। नहला के 4 पत्तों का नाम है :-

  • हुकुम का नहला (Nine Of Spades)
  • चिड़ी का नहला (Nine Of Club)
  • ईट का नहला (Nine Of Diamond)
  • पान का नहला (Nine Of Hearts)
7. अट्ठा (Eight)
अट्ठा (Eight)

52 पत्तों में अट्ठा के 4 पत्ते होते हैं जिस पर 8 का अंक छपा होता है यदि बात करें उनके नामों की तो उनके नाम कुछ इस प्रकार है :-

  • हुकुम का अट्ठा (Eight Of Spades)
  • चिड़ी का अट्ठा (Eight Of Club)
  • ईट का अट्ठा (Eight Of Diamond)
  • पान का अट्ठा (Eight Of Hearts)
8. सत्ता (Seven)
सत्ता (Seven)

ताश के 52 पत्ते में सत्ता (Seven) के 4 पत्ते होते हैं जिस पर 7 अंक लिखा हुआ होता है।

  • हुकुम का सत्ता (Seven Of Spades)
  • चिड़ी का सत्ता (Seven Of Club)
  • ईट का सत्ता (Seven Of Diamond)
  • पान का सत्ता (Seven Of Hearts)
9. छग्गा (Six)

ताश के 52 पत्ते में छग्गा (Six) का भी चार पत्ते होते हैं जिस पर छह अंक लिखा हुआ होता है अगर उनके नामों की बात करें तो उनके नाम कुछ इस प्रकार है।

  • हुकुम का छग्गा (Six Of Spades)
  • चिड़ी का छग्गा (Six Of Club)
  • ईट का छग्गा (Six Of Diamond)
  • पान का छग्गा (Six Of Hearts)
10. पंजा (Five)
पंजा (Five)

52 ताश के पत्तों में चार पत्ते पंजा (Five) का भी होता है जिस पर 5 अंक लिखा हुआ होता है जिसके नाम है :-

  • हुकुम का पंजा (Five Of Spades)
  • चिड़ी का पंजा (Five Of Club)
  • ईट का पंजा (Five Of Diamond)
  • पान का पंजा (Five Of Hearts)
11. चोग्गी (Four)

ताश के 52 पत्ते में 4 चोग्गी (Four) पत्ते भी मौजूद होते हैं जिस पर चार अंक लिखा हुआ होता है इनके नाम होते हैं :-

  • हुकुम की चोग्गी (Four Of Spades)
  • चिड़ी की चोग्गी (Four Of Club)
  • ईट की चोग्गी (Four Of Diamond)
  • पान की चोग्गी (Four Of Hearts)
12. तिग्गी (Three)

दोस्तों ताश के 52 पत्तों में चार पत्तों तिग्गी (Three) का होता है जिस पर तीन अंक लिखा हुआ होता है उनके नाम हैं :-

  • हुकुम की तिग्गी (Three Of Spades)
  • चिड़ी की तिग्गी (Three Of Club)
  • ईट की तिग्गी (Three Of Diamond)
  • पान की तिग्गी (Three Of Hearts)
13. दुग्गी (Two)

दोस्तों ताश के 52 पत्तों में चार पत्तों दुग्गी (Two) का होता है जिस पर 2 अंक लिखा हुआ होता है उनके नाम हैं :-

  • हुकुम की दुग्गी (Two Of Spades)
  • चिड़ी की दुग्गी (Two Of Club)
  • ईट की दुग्गी (Two Of Diamond)
  • पान की दुग्गी (Two Of Hearts)

तो दोस्तों यह हैं “52 Playing Cards Names In Hindi” हमें उम्मीद है कि आपको यह सभी  ताश के पत्ते समझ में आए होंगे और इनका नाम भी आप अच्छी तरह से जान चुके होंगेI


Tash ke Patte Ki Jankari ताश के पत्तो की जानकारी

  • ताश के खेल में कुल 52 पत्ते होते हैं।
  • ताश के खेल में सबसे महत्वपूर्ण पत्ते इक्का, बादशाह, बेगम और गुलाम होता है।
  • ताश का पोकर खेल बहुत जादा लोकप्रिय है।
  • ताश के 52 पत्तो को चार सूट में बांटा गया है जिनका नाम है- चिड़ी, ईट, पान, हुकुम,
  • हर सूट में कुल 13 पत्ते होते हैं। ताश के सूट के पहले पत्ते को इक्का के नाम से जाना जाता है।और अंतिम पत्ते को राजा नाम से जाना जाता है।

FAQ – ABOUT PLAYING CARDS IN HINDI
Q. ताश की गड्डी में कुल कितने पत्ते होते हैं?
Ans :- ताश की गड्डी में कुल 52 पत्तो होते हैं?
Q. ताश की गड्डी में पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है?
Ans :-  पुराने समय में लोगों के पास कैलेंडर नहीं होता था. उस वक्त लोग ताश के 52 पत्ते से साल के 52 सप्ताह की गणना करते थे. 
Q. ताश की गड्डी से कोई भी एक पत्ता खींचे जाने पर गुलाम का पत्ता होने की प्रायिकता बताएं?
Ans :- पत्ते के गुलाम होने की प्रायिकता 4/13 है।
Q. ताश की गड्डी से कोई भी कोई सा भी एक पत्ता निकाले जाने पर दहला अथवा हुकम होने की प्रायिकता क्या होगी?
Ans :- पत्ते के दहला अथवा हुकम होने की प्रायिकता 4/13 है।
Q. ताश में कौन सा पत्ता बड़ा होता है?

Ans :- ताश में सबसे बड़ा पत्ता इक्का होता है।

Q. ताश के खेल को क्या कहते हैं?

Ans :- ताश के खेल को पोकर (Poker) कहते हैं.

Q. ताश पत्तों से कितने खेल खेले जा सकते हैं?

Ans :- Rummy ,Solitare ,दहला कोट ,दुकड़ी ,तिकड़ी ,तीन पत्ती इत्यादि जैसे खेल ताश के पत्तों से खेले जा सकते हैं।


Watch This For More Information :-

Playing Cards Names In Hindi With Pictures

[ निष्कर्ष, conclusion ]

दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने हैं playing Cards In Hindi के बारे में और यह भी जाने हैं कि सभी Tash Ke Patte Ke Naam क्या होता है और वह कैसा होता हैं। तो यदि आपको इस आर्टिकल से 52 Playing Cards Names In Hindi With Pictures पता चल गया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी 52 ताश के पत्तों के नाम क्या होता है? यह जान पाए और एग्जाम में इससे जुड़ी सभी क्वेश्चन को अच्छे से सॉल्व कर पाए…धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment