Primary Occupation Meaning In Hindi :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे प्राइमरी ऑक्यूपेशन के बारे में की primary occupation ka matlab क्या होता है? तो यदि आपको नहीं पता है कि Primary Occupation का Meaning क्या होता है और Primary occupation examples क्या होगा? तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे और चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Primary Occupation Meaning In Hindi
Primary Occupation का Meaning प्राथमिक “व्यवसाय या पेशा” होता है। इसके अलावा इसे उपजीविका, आधिपत्य, या धन्धा भी कहा जाता है। यानी कि मुख्य तौर पर इंसान जो आजीविका के लिए जो व्यवसाय करता है उसे Primary Occupation या प्राथमिक व्यवसाय कहा जाता है।
Primary Occupation का मतलब क्या होता है?
Primary Occupation का हिंदी मतलब प्राथमिक व्यवसाय होता है. यानी कि मुख्य तौर पर आजीविका के लिए जो व्यवसाय इंसान करता है उसे Primary Occupation या प्राथमिक व्यवसाय कहा जाता है जैसे कि मान लीजिए कि कोई व्यक्ति किसान है और वह खेती बाड़ी करता है लेकिन उसके साथ साथ वह मछली पालन भी करता है तो उसका Primary Occupation खेती-बाड़ी होगा और जो मछली पालन है वह उसका secondary Occupation कहलायेगा।
Primary Occupation मुख्य तौर पर कुछ वैसे प्रकार के आते हैं जो की थोड़ा छोटे लेवल का हो जैसे कि खेती बारी, मछली पालन, खनन आदि. यह सभी वह व्यवसाय होते हैं जो कि मनुष्य के आजीविका को चलाते हैं।
अगर आसान शब्दों में कहें तो प्राथमिक व्यवसाय वह व्यवसाय होता है जो कि किसी मनुष्य के आजीविका को पूरा करता हो जैसे गांव में अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने आजीविका चलाने के लिए मछली पालन, पशुपालन, खेती बाड़ी जैसे व्यवसाय करते हैं इन्हीं छोटे-छोटे व्यवसाय को प्राथमिक व्यवसाय कहा जाता है।
Primary occupation examples (प्राथमिक व्यवसाय उदाहरण क्या है?)
Agriculture | कृषि (खेती-बाड़ी) |
Forestry | वानिकी |
Poultry farming | कुक्कुट पालन |
Mining | खनन और खुदाई |
Quarrying | उत्खनन। आदि। |
Primary occupation E Shram card nco code list – (इ श्रम कार्ड ऑक्यूपेशन लिस्ट)
दोस्तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि NCO का full from मतलब national classification of occupation होता है हमारे देश में व्यवसाय को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है और उनमें से एक प्राथमिक व्यवसाय भी है और सरकार के बहुत सारे ऐसे दस्तावेज होते हैं जहां अपना occupation की जानकारी देनी होती है उनमें से एक e sharm कार्ड भी है इसे भी बनवाते समय आपको अपना occupation (व्यवसाय) पता होना चाहिए और उसके साथ ही nco code भी,
Occupation से मिलते जुलते शब्द और मीनिंग
- Father occupation :- पिता का पेशा या व्यवसाय
- Mother Occupation :- माता का पेशा या व्यवसाय
- List Present Occupation :- वर्तमान व्यवसाय या पेशा के लिस्ट
- Guardian Occupation :- गार्जियन का पेशा या व्यवसाय
- Parents Occupation :- माता – पिता का पेशा या व्यवसाय
- Gig Occupation :- टमटम एक प्रकार की गाड़ी होती है और उसका व्यवसाय
सेकेंडरी ऑक्यूपेशन का मतलब क्या होता है? (Secondary occupation meaning in Hindi)
Secondary occupation मतलब की द्वितीयक व्यवसाय होता है इस व्यवसाय के अंदर वह कार्य आते हैं जो प्राथमिक व्यवसाय से थोड़ा परिवर्तित होते हैं और जिनका मूल्य मे भी बढ़ोतरी होती है जैसे कि फैक्ट्री, पशुपालन, मछली पालन, खनन और उधोग, इत्यादि होते हैं।
Primary occupation list
- खेती करना
- शिकार करना
- भोजन इकट्ठा करना
- पशु पालन
- मछली पालन
- लकड़ी काटना
- मैकेनिक
- आर्किटेक्ट
Primary occupation me kya likhe (प्राइमरी ऑक्यूपेशन में क्या लिखे?)
शिकार, वन उत्पादन संकलन, खाद्यान्न संकलन, मत्स्य व्यवसाय, पशु पालन, खेती, खदान कार्य आदि प्राथमिक व्यवसाय हैं ।
Student occupation me kya likhe
Student occupation का मतलब यह है कि आपका शिक्षा में किस चीज में ज्यादा मन लगता है जैसे कि किताब पढ़ने में या स्कूल में अच्छा अंक लाना भी Student occupation हो सकता है।
Please search and select primary occupation. in hindi
दोस्तों यदि किसी फॉर्म में please search and select primary occupation लिखा हो, तो इसका मतलब होगा कि अपना प्राथमिक व्यवसाय खोजें और चुनें।
Father occupation Meaning in Hindi with example
Father occupation का मतलब पिता का व्यवसाय या पिता का पेशा होता है यदि आसान भाषा में कहें तो पिता के व्यवसाय या कार्य को Father occupation कहा जाता है।
FAQ,s
Ans :- primary occupation का मतलब प्राथमिक व्यवसाय होता है. यानी कि मनुष्य के द्वारा किया जाने वाला वह कार्य जिससे उसकी उपजीविका चलता हो। जैसे कि खेती करना, शिकार करना, पशु पालन, मछली पालन, लकड़ी काटना इत्यादि को प्राइमरी ऑक्यूपेशन कहते है।
Ans :- Primary occupation का तमिल भाषा में मतलब முதன்மை தொழில் होता है।
Ans :- Primary occupation का उर्दू भाषा में मतलब بنیادی پیشہ होता है।
Ans :- गुजराती भाषा में Primary occupation का मतलब પ્રાથમિક વ્યવસાય होता है जिसका मतलब व्यवसाय या पेशा होता है।
Ans :- मराठी भाषा में Primary occupation का मतलब व्यवसाय या पेशा होता है। यानी कि मनुष्य के द्वारा किया जाने वाला वह कार्य जिससे उसकी उपजीविका चलता हो।
Ans :- पंजाबी भाषा में Primary occupation का मतलब ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਕਿੱਤਾ होता है।
Ans :- कन्नड़ भाषा में Primary occupation का मतलब ಪ್ರಾಥಮಿಕ ಉದ್ಯೋಗ होता है यानी की प्राथमिक व्यवसाय।
Ans :- भाषा में Primary occupation का मतलब പ്രാഥമിക തൊഴിൽ होता है।
Watch This For More Information :-
[ अंतिम विचार ]
दोस्तों यदि आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े होंगे तो हमें उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे कि Primary Occupation Meaning In Hindi क्या होता है और Primary occupation me kya likhe जाते है? तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है और आप ही लेख से कुछ नया सीखे हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें धन्यवाद
Tags :- Primary occupation meaning in Hindi, English, Tamil, Marathi, malayalam, Kannada, Gujarati, Punjabi, Urdu, Primary occupation examples, Primary occupation me kya likhe, Primary occupation list, Primary occupation examples.
Also Read :-