Trailing Mail Meaning In Hindi | ट्रेलिंग मेल का मतलब क्या होता है?

Trailing mail meaning in hindi :- नमस्कार दोस्तों आज के इस नये post में हम लोग जानने वाले हैं कि Trailing Mail का मतलब क्या होता है (trail mail meaning in hindi) तो यदि आप जानना चाहते हैं कि ट्रेलिंग मेल का हिंदी मतलब क्या होता है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े तो चलिए अब शुरू करते हैं इस पोस्ट को और जानते हैं कि Trailing Mail का मतलब क्या होता है?


Trailing Mail Meaning In Hindi (ट्रेलिंग मेल का मतलब क्या होता है?)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिंदी मे ट्रेलिंग मेल का अर्थ होता है कि पिछला पुराना मेल यानी कि वह Mail जो आपने बहुत पहले किसी को send किया था या उधर से किसी द्वारा आपके पास आया था. और आपने उस Mail का reply दिया था. तो उसी पिछले Mail में आपने जो-जो डिस्कशन और बातचीत किया था उसे ही Trail Mail या Trailing mail कहा जाता है.

अगर हम उदाहरण दे तो मान लीजिए कि आपके पास कभी एक मेल आया और आपने उस मेल का reply किया। और फिर कुछ दिन बाद आपने उसी मुद्दे से जुड़ी उस व्यक्ति से बात किया या आसान भाषा में कहे तो उस ईमेल के टॉपिक से रिलेटेड आपने उसको मेल किया।  तो यह हो सकता है कि सामने वाला उस बात को ना समझे की आप किस मुद्दे से जुड़ी बात कर रहे हैं। तो इसलिए वह व्यक्ति आपसे बोल सकता है कि please refer to the trailing mail” .

Trailing mail in marathiपोस्ट ऑफिस
Trail mail in tamilஅஞ்சல் தடம்
Trailing mail in teluguట్రయిల్ మెయిల్
Trailing mail in bengaliলেজ মেইল
Trailing Mail Meaning in different language

ट्रेलिंग मेल क्या है ? (what is trail mail in hindi)

जैसे की हमलोग ऊपर जाने है कि trailing mail वह mail होता है जो कि आपने पहले किसी व्यक्ति को या किसी आर्गेनाइजेशन को mail भेजा था या आपके पास कहीं से मेल आया था तो उस mail मे जिस जिस टॉपिक के बारे में बात हुआ था  और जितने भी फाइल और डाक्यूमेंट्स उस mail मे attach के साथ आपने जो भी रिप्लाई दिया था उसी पिछले रिप्लाई को trailing mail कहा जाता है।

जब भी आपसे कोई बोले की “Please refer to the trailing mail” तो इस शब्द का मतलब यह है कि वह व्यक्ति आपसे बोलना चाहता है कि हमें आपके इस भेजे गए मेल से कुछ समझ में नहीं आ रहा है कृपया आप हमें उस मेल को भेजें जिसमें  हमने इस टॉपिक के बारे में आप से डिस्कशन की थी।


Trailing Mail Use करने के फायदे क्या है? (Benefits of Trail Mail in Hindi)

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि किसी भी चीज के अपने अपने फायदे होते हैं उसी प्रकार से Trailing Mail Use करने के भी काफी सारे फायदे हैं जिनको हम इस टॉपिक में जानेंगे तो चलिए जानते हैं Trailing Mail को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे के बारे में,

  • ट्रेलिंग मेल इस्तेमाल करने का सबसे पहला फायदा यह है कि ट्रेलिंग मेल करना काफी ज्यादा आसान है.
  • ट्रेलिंग मेल करने से हमें mail किये गए टॉपिक को समझने में काफी ज्यादा आसानी होती है .
  • हमें बार-बार अलग-अलग फाइल और documents को attach नहीं करने होते है बस सिर्फ एक बार ट्रेलिंग मेल मे link या media file लगा देने बाद में कभी भी उस टॉपिक या मुद्दा के बारे में बातचीत कर सकते है.
  • ट्रेलिंग मेल को इस्तेमाल करने से सामने वाला व्यक्ति  काफी आसानी से उस मुद्दा या उस डील के बारे में सही से जान जाता है।
  • ट्रेलिंग मेल को इस्तेमाल करने से हमारा  काफी सारा टाइम बच सकता है.

ट्रेलिंग मेल कैसे सेंड करें – how to send trail mail in hindi

दोस्तों अब हम लोग जान चुके हैं कि Trailing Mail Meaning क्या है अब चलिए जानते हैं कि आखिर ट्रेलिंग मेल कैसे सेंड करें

तो यदि आपने किसी को मेल की है और वह बोले कि “please refer to the trailing mail” या “please find the trailing mail” तब आपको अपना वह मेल भेजना होगा जिस मेल में आपसे उस डिस्कशन के बारे में बातचीत हुई थी।

तो जब भी हमको कोई भी trailing mail भेजनी होती है तो हम सबसे पहले यह देखते हैं कि हम आखरी बार सामने वाले से कब बात किए थे उस ईमेल को खोजना है और आपको उसी मेल पर Reply all पर click कर देना है। इस प्रकार से ट्रेलिंग मेल भेजा जाता है। मतलब की आपने पिछली बातचीत जिस भी मेल में की थी उसमें उस mail को साथ मे attach करके भेजना होता है।


Trailing Mail में use होने वाले sentence और उसका हिंदी मीनिंग

  • as per trailing mail – पिछले मेल के अनुसार
  • with reference to the trailing mail – पिछले मेल के सन्दर्भ में
  • please refer to the trailing mail – कृपया पिछला मेल को देखें
  • this is with reference to the trailing mail – यह पिछले मेल के संदर्भ में है
  • trailing mail usage – पिछले मेल का उपयोग करे
  • please find the trailing mail – कृपया पिछले मेल को खोजें
  • with reference to the below trailing mail – नीचे दिए गए मेल के संदर्भ में
  • as per your trailing mail – आपके पिछले मेल के अनुसार है
  • please go through trailing mail – कृपया पिछले मेल के अनुसार से मेल करे
  • please find the trailing mail for your reference – कृपया अपने संदर्भ के लिए पिछला मेल खोजें
  • below trailing mail – पिछले मेल के निचे
  • kindly refer the trailing mail – कृपया पिछले, अनुगामी मेल देखें

FAQ,s

Q. ट्रेलिंग मेल क्या है और इसका मतलब क्या होता है?

Ans:- ट्रेलिंग मेल उस मेल को कहा जाता है किसी के द्वारा भेजा गया है या फिर किसी के द्वारा रिसीव किया गया है और उसके बारे में फिर से बात किया जा रहा है तो उसी पिछली मेल को ट्रेलिंग मेल कहा जाता है ट्रेलिंग मेल कई प्रकार की जानकारियां होती है जैसे कि फोटो, फ़ाइल, टेक्स्ट, लिंक इत्यादि

Q. Trail mail meaning in marathi

Ans:- ट्रेलिंग मेल को मराठी में मेल ट्रेल, पोस्ट ऑफिस, कहते है।

Q. Trail mail meaning in tamil

Ans:- trail mail का तमिल में मतलब அஞ்சல் தடம் होता है।

Q. Trail mail meaning in telugu

Ans:- trail mail का तेलुगु में मतलब ట్రయిల్ మెయిల్ होता है।

Q. Trail mail meaning in bengali

Ans:- trail mail का बंगाली में मतलब লেজ মেইল होता है।

Q. ट्रेलिंग मेल या ट्रेल मेल कौन सा सही है?

Ans:- ट्रेलिंग मेल या ट्रेल मेल सही शुद्ध और शब्द ट्रेल मेल है।

ट्रेलिंग मेल कैसे सेंड करें

यदि आप जानना चाहते हैं कि ट्रेलिंग मेल कैसे किया जाता है.

Trailing Mail Use करने के फायदे


Trailing Mail Use करने से हमें बार-बार अलग-अलग फाइल और documents को attach नहीं करने होते है बस सिर्फ एक बार ट्रेलिंग मेल मे link या media file लगा देने बाद में कभी भी उस टॉपिक या मुद्दा के बारे में बातचीत कर सकते है |


Trailing Mail Meaning video

Trailing Mail Meaning video

[ अंतिम विचार ] – Trail mail meaning in hindi

दोस्तों हमने इस पोस्ट में पूरा विस्तार से जाना है कि ट्रेलिंग मेल क्या है और Trailing Mail Meaning In Hindi क्या होता है  इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने यह भी जाना है कि Trailing Mail कैसे सेंड किया जाता है। तो इसी के साथ चलिए अब इस पोस्ट को हम यहीं पर समाप्त करते हैं लेकिन उससे पहले आप हमें कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताएं कि आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा ताकि आपके लिए आगे भी हम ऐसे ऐसे पोस्ट लाते रहे.. धन्यवाद

Also Read :-

Leave a Comment