Meaning of Referral Code in Hindi – (Referral code क्या है?)

Referral Code meaning in Hindi :- दोस्तों आप Referral code के बारे में तो सुने ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि यह Referral code क्या है और Referral code से पैसे कैसे कमाए जाते हैं यदि नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कि रेफरल कोड का अर्थ क्या होता है और Referral Code कैसा होता है? तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ और चलिए इस लेख को शुरू करते हैं।


Referral code क्या है?

Referral code एक प्रकार का कोड होता है, जिसका मुख्य तौर पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए और उन्हें बेचने के लिए उपयोग किया जाता है। Referral code को एक प्रकार के affiliate marketing भी कह सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी कंपनी के एप्लीकेशन और प्रोडक्ट के Referral code को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने से उस कंपनी और एप्लीकेशन द्वारा कमीशन प्रदान किया जाता है। रेफरल कोड पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका है यदि आप किसी ऐप के Referral code को ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं तो आप उस ऐप के रेफरल कोड से ज्यादा कमा सकते हैं।


Referral Code meaning in Hindi (Referral code क्या है?)

Referral Code एक प्रकार के Code होता है जो कि कोई भी एप्लीकेशन के द्वारा user को दिया जाता है। user उस Referral Code का प्रमोट कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। Referral Code को प्रमोट करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए हर एक व्यक्ति को अलग-अलग Referral Code प्रदान किया जाता है जिसको Referral Link व Invite Code भी बोला जाता है और उसी Referral Code को शेयर और प्रमोट करना होता है और उसे पैसे कमाने होते हैं।

दोस्तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि सभी व्यक्ति के अलग-अलग Referral Code होने की वजह से वह कंपनी या एप्लीकेशन आसानी से पता लगा लेती है कि किस रेफरल कोड को कितना प्रमोट किया गया है। और उसी आधार पर रेफरल कोड प्रमोट कर रहे व्यक्ति को कमीशन दिया जाता है।

और आज के समय में बहुत सारे कंपनियां और एप्लीकेशन है जो refer & earn program चलाती है जिसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को Referral Link प्रदान करती है जिससे कोई भी यूजर अपने रेफरल कोड को शेयर करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।


रैफरल कोड के फ़ायदे – (Benefits of Referral Code in Hindi)

1. रेफर कोड को शेयर करके आप अपने घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।

2. referral code program के माध्यम से आप अपने application या software को  कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

3. referral code program किसी भी application या software के मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका है।

4.  कम पैसा में अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए और मार्केटिंग के पैसे को बचाने के लिए यह सबसे कारगर तरीका है।

5. रेफर कोड प्रोग्राम के माध्यम से आपका मार्केटिंग आपके अपने ग्राहकों करते हैं जिससे आपके काफी सारे नए सच्चा ग्राहक बनते हैं।

6. रेफरल कोड के द्वारा मिलने वाले अच्छे-अच्छे रिवार्ड के कारण बहुत कम समय में कोई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर हजारों लाखों लोगों तक पहुंच जाता है।

7. आज इंटरनेट पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसको रिफर करने से काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है तो यह घर बैठे पैसा कमाने का भी काफी अच्छा विकल्प है।


Referral code से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money with Referral Code?)

Referral code से पैसे कमाने के लिए, आपको ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जो कि refer करने पर ज्यादा से ज्यादा पैसा देता हो  फिर उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है और आपना अकाउंट बनाना है। एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेने के बाद आपको एक Referral code दिया जाएगा जिसे आप को शेयर करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और यदि आपके द्वारा शेयर किया गया रेफरल लिंक से कोई भी उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपकी earning होगी। आप उस एप्लीकेशन में जाकर पता कर सकते हैं कि कितने refer पर कितना पैसा मिलता है उसी के हिसाब से ही आपको पैसे मिलेंगे।


Referral code से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं : –

Referral code से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि आपको ज्यादा से ज्यादा भुगतान करता हो।

एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको एक Referral code दिया जाएगा। आपको उस Referral code को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है इसके लिए आप व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल का सहारा ले सकते हैं।

Referral code से काफी सारा पैसा कमाने के लिए आप अपना टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं और अपने रेफरल कोड के लिंक शेयर को उन सभी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।


Referral Code कैसे बनायें?

किसी भी Refer & Earn वाले app या website से Referral Code प्राप्त करने  काफी आसान है बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे:-

Step 1. सबसे पहले आपको उस application को अपने mobile phone में download और install करें।

Step 2. उसके बाद जरूरी इंफॉर्मेशन डालकर उस app में register कर ले और अपना account बना ले। इसके लिए आप अपना mobile number या email ID का उपयोग कर सकते हैं।

Step 4. app मे अकाउंट बनाने के बाद और रजिस्टर कर लेने के बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा आपना Referral Code बनाने का आपको उस एप के द्वारा अपना एक यूनिक Referral Code दिया बना सकते हैं।

Step 5.  यदि आप एक नॉर्मल यूजर हैं तो आपको कंपनी द्वारा एक Referral Code मना कर दिया जाता है जबकि यदि आप कोई Youtuber, Blogger या influencer को कंपनी द्वारा अलग से रेफरल कोड बना कर दिया जाता है।

Step 6. app द्वारा Referral Code मिल जाने के बाद आप उस रेफरल कोड को सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस रेफरल कोड से जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


Apps के Referral Code

  • Cashkaro referral code – 1242641
  • MPL referral code – N6WGTQ47
  • Winzo referral code – ANK3ED7A
  • Rapido referral code – C6R7LPP
  • Google Pay referral code – Za0ZD
  • Paytm First Games referral code – KVM2VGOO
  • Phonepe referral code – ru_jayal4izl
  • Google Pay Referral code – s7zv83
  • Amazon Referral Code – N3PF72

FAQ,s

1. रेफरल कोड का क्या अर्थ है?

Referral Code एक प्रकार के promoting code होता है जो कि प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है उस Referral कोड के बाद सेवा अलग अलग व्यक्ति को शेयर करता है और उसे भी उस पर डॉट को खरीदने की सलाह देता है जिसके बाद उस Referral Code प्रमोट करने वाले व्यक्ति को भी कुछ कमीशन दिया जाता है।

2. Referral Code मिलता कहाँ से है?

रेफरल कोड आप किसी भी रेफरल एप के द्वारा  प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Googlepay, Paytm, MPL, dream11, myteam11, my11circle, Teen Patti, Ludo इन जैसे app में से आप रेफरल कोड प्राप्त कर सकते हैं

3. Refer And Earn क्या होता है?

Refer and Earn का मतलब होता है कि आप अपने रेफरल कोड से दूसरे यूजर को जोड़ते हैं तो आपको कुछ परसेंटेज कमीशन दिया जाता है और उसे ही Refer And Earn कहा जाता है।

4. Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप Refer and Earn से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Refer and Earn वाले ऐप को इंस्टॉल करना होगा जैसे my11circle, Teen Patti, Ludo, MPL, Paytm, upstox इत्यादि उसके बाद आपको उसमें अकाउंट बनाकर दूसरे लोगों को रेफर करना होगा।

5. क्या Referral Code बनाया जा सकता है?

नहीं, Referral code को अपनी मर्जी के अनुसार बनाया नहीं जाता है जो कंपनियां या app आपको रेफरल कोड देगी उसी रेफरल कोड को आपको आगे शेयर करना होगा।
6. Referral Code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
कोई भी कंपनी या एप्लीकेशन अपना Referral code इसलिए बनाती है ताकि कोई भी यूज़र उस ऐप को शेयर कर सके और उससे पैसे भी कमा सके ताकि कंपनी को नया यूजर मिल सके।
7. Referral Code कैसा होता है?
Referral code numbers और alphabets  दोनों को मिलाकर बनता है जैसे का – ANK3ED7A
8. आपको रेफरल कोड कैसे मिलता है?
जब कोई भी आप एप्लीकेशन को ज्वाइन करते हैं तब आपको उस एप्लीकेशन के द्वारा  एक यूनिक रेफरल कोड दिया जाता है जो कि सिर्फ आपके लिए स्पेशल होता है और आपको उस रेफरल कोड को शेयर करना होता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपने  रेफरल कोट से साइन अप करवाना होता है।
9. क्या Referral Code डालना जरूरी होता है?
नहीं, रेफरल कोड डालना कोई जरूरी नहीं होता है लेकिन यदि आप रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ डिस्काउंट मिल सकता है।
10. Referral Code कितने अंक का होता है?
कोई फिक्स नहीं है कि Referral code कितने भी अंक का हो सकता है। लेकिन रेफर कोड मुख्यता 4 से 6 अंक का होता है।
11. Share और Referral में क्या अंतर है?
Share और Referral में यही अंतर है कि यदि हम कोई भी ऐप को ऐसे ही शेयर करते हैं तो हमको कोई पैसे नहीं मिलते हैं जबकि यदि हम उसे रेफर करते हैं तब हमें रेफर करने पर कुछ कमीशन मिलता है।
12. क्या हर User का Referral Code एक जैसा होता है?
नहीं हर लोगों का Referral code unique और अलग होता है।

Referral Code क्या होता है और Referral Code Meaning In Hindi – Video


[ अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट मे Meaning of Referral Code in Hindi क्या होता है यह जान चुके होंगे और जान चुके होंगे कि Referral Code क्या है तो चलिए अब इसी के साथ इस लेख से हम यहीं पर समाप्त करते हैं..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment