टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं | Tennis mein kitne khiladi hote hain

Tennis mein kitne khiladi hote hain :- दोस्तों आपने टेनिस खेल के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? और टेनिस में कितने प्लेयर होते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको टेनिस खेल के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा।  तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं कि टेबल टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं?


टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? (Tennis mein kitne khiladi hote hain)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टेनिस खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है जिसके प्रत्येक टीमों में 1–1 खिलाड़ी होते है। तथा टेनिस के युगल मुकाबले मे दोनों टीम से 2–2 खिलाड़ी खेलते हैं।


टेबल टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं?

टेबल टेनिस खेल भी दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है जिसके प्रत्येक टीमों में 1–1 खिलाड़ी होते है। तथा टेबल टेनिस के युगल मुकाबले मे दोनों टीम में 2–2 खिलाड़ी खेलते हैं।


टेनिस के बारे में (Tennis Rule in Hindi)

टेनिस खेल एक आयताकार मैदान में खेला जाने वाला खेल है जो दो टीमों के बीच खेला जाता हैं। इस खेल के प्रत्येक टीमों में 1-1 खिलाड़ी या 2-2 खिलाड़ी होते हैं खेल का मैदान दो बराबर हिस्सों में बांटा हुआ होता हैं। दोनों टीम के खिलाड़ी विपरीत पाले में मौजूद होते हैं। और एक रैकेट का इस्तेमाल करके एक दूसरे की ओर गेंद मारते हैं।

टेनिस खेल में खेल खेलते समय गेंद को मैदान के हाशिये के भीतर रखते हुए केवल एक टप्पा या एक बाउंस में हिट कर विरोधी या प्रतिद्वंदी के पाले में फेंकना होता है, और उसके पाले में गिराना होता है  यानी गेंद को इस प्रकार से मारा जाता है ताकि विरोधी खिलाड़ी के पाले में गेंद गिर जाए या वह गेंद को न मार सके, खेल के दौरान यदि आप अपने प्रतिद्वंदी या विरोधी के पाले में गेंद गिराने मैं सफल हो जाते हैं तो आपको एक अंक दिया जाता है। और खेल के अंत तक जिस टीम के पास ज्यादा अंक होती है उस टीम की जीत हो जाती है।


टेनिस की लंबाई कितनी है?

टेनिस की लंबाई 23.77 मीटर तक होती है। हालांकि टेनिस कोर्ट की चौड़ाई डबल्स और सिंगल्स वाली में अलग अलग होती है। डबल्स मैच  वाला टेनिस कोर्ट की चौड़ाई 10.97 मीटर होती है और सिंगल्स मैच वाला टेनिस कोर्ट की चौड़ाई 8.23 मीटर होती है।


टेनिस का खेल कितने समय तक चलता है?

बेस्ट-ऑफ-3 टेनिस का खेल औसतन, 90 मिनट तक चलते हैं, जबकि बेस्ट-ऑफ-5 टेनिस का मैच औसतन 2 घंटे 45 मिनट तक चलते हैं।


दुनिया के 5 सबसे प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी

  • जिमी कॉर्नर्स
  • इवान लेंडल
  • रोजर फ़ेडरर
  • गुलरमो विलास
  • जॉन मैकनरो

टेबल टेनिस की शुरुआत किस देश से हुई थी?

टेबल टेनिस की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुई थी। इंग्लैंड में 19वीं शताब्दी के अंत से ही टेबल टेनिस खेल खेला जाने लगा।


टेबल टेनिस का आविष्कार किसने किया था?

टेबल टेनिस खेल का आविष्कार डेविड फोस्टर द्वारा 1890 में इंग्लैंड में किया गया था।


FAQ,s :-

टेनिस में कितने प्लेयर होते हैं? (tennis mein kitne player hote hain)  
Ans :- टेनिस खेल दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है जिसके प्रत्येक टीमों में 1–1 प्लेयर होते हैं और टेनिस के युगल मुकाबले मे दोनों टीम से 2–2 प्लेयर खेलते हैं।
Q. टेबल टेनिस का दूसरा नाम क्या है?
Ans :- टेबल टेनिस का दूसरा नाम पिंग-पॉन्ग है  बताया जाता है कि इस खेल का पिंग-पॉन्ग नाम इसके रैकेट और बॉल बनाने वाले निर्माता कंपनियों ने दिया।
Q. टेबल टेनिस में कितने सेट होते हैं?
Ans :- टेबल टेनिस में कुल 5 सेट होते हैं।
Q. टेबल टेनिस बॉल का वजन कितना होता है?
Ans :- टेबल टेनिस बॉल का वजन 56.70 से 58.5 ग्राम के बीच होता है।
Q. टेबल टेनिस की टेबल की ऊंचाई कितनी होती है?
Ans :- टेबल टेनिस की टेबल की ऊंचाई भूतल से 76 सेमी ऊपर होती है।
Q. टेबल टेनिस बॉल का रंग कैसा होता है?
Ans :- टेबल टेनिस के बॉल के रंग का चुनाव टेबल के रंग और उसके आसपास के ग्राउंड के हिसाब से किया जाता है।
Q. टेबल टेनिस का जनक कौन है?
Ans :- टेबल टेनिस का जनक इवोर मोंटागु है जिन्होंने टेबल टेनिस का संस्थापक या पिता कहा जाता है।
Q. टेनिस में कितने प्लेयर होते हैं?


Ans :-जिसके प्रत्येक टीमों में 1–1 प्लेयर होते हैं और टेनिस के युगल मुकाबले मे दोनों टीम से 2–2 प्लेयर खेलते हैं।

Q. टेनिस की महिला खिलाड़ी कौन है?

Ans :- टेनिस की सबसे प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा है जो कि भारत की खिलाड़ी है।

Q. पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी कौन है?

Ans :- पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (स्पेन) है जिन्होंने अब तक 92 से भी ज्यादा इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिताब जीत चुके हैं।



[ निष्कर्ष , conclusion ]

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि टेनिस में कितने प्लेयर होते हैं (Tennis mein kitne khiladi hote hain) और टेबल टेनिस में कितने खिलाड़ी होते हैं? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि टेनिस का खेल कितने समय तक चलता है? और टेनिस की लंबाई कितनी है? तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा…धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment