बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं? | Badminton mein kitne khiladi hote hain

Badminton mein kitne khiladi hote hain:- नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग बात करेंगे बैडमिंटन खेल के बारे में, की बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं? तो यदि आपको नहीं पता है कि बैडमिंटन के खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं तो इस पोस्ट के साथ लास्ट तक बने रहे। क्योंकि इस पोस्ट में आपको बैडमिंटन के इतिहास और उसके नियम से जुड़ी काफी सारी जानकारी जानने को मिलेगी तथा आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह भी जान चुके होंगे कि बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं इस लेख को,


बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं?

बैडमिंटन खेल को दो टीमों के बीच खेला जाता है और बैडमिंटन खेल के प्रत्येक टीमे में 1 या 2 खिलाड़ी होते हैं। 

बैडमिंटन के मैच दो तरह के होते हैं एक सिंगल और एक डबल, सिंगल वाले मैच में 2 प्लेयर कोट पर मौजूद होते हैं जिसमें दोनों साइड 1-1 प्लेयर होते हैं और डबल वाले मैच में 4 प्लेयर कोट पर मौजूद होते हैं जिसमें दोनों साइड 2-2 प्लेयर होते हैं।


बैडमिंटन का इतिहास हिंदी में

बैडमिंटन खेल का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है इस खेल को ब्रिटिश शासन द्वारा खेला जाता थे अक्सर ब्रिटिश अफसर बैडमिंटन से मिलते जुलते खेल को खेलते थे जिसे उस समय शटलकॉक खेल बोला जाता था। इस शटलकॉक खेल मे कॉक की जगह ऊन से बनी गेंद का उपयोग किया जाता था यह लगभग 1870 के आसपास वक्त था उसके बाद इस खेल को सन् 1873 में खेलना शुरू किया गया था. उस समय इस खेल का नाम “बैडमिंटन का खेल” था।  लेकिन बाद में इसका आधिकारिक नाम “बैडमिंटन” कर दिया गया जिस नाम से आज भी इस खेल को जाना जाता है।

सन् 1887 तक, इस खेल को इंग्लैंड और उसके आसपास के देशों में काफी खेला जाता था। पहले इस खेल को चार-चार लोगों के बीच में खेला जाता था लेकिन बाद में इस खेल को सिंगल्स और डबल्स मे कर दिया गया।  वर्ष 1934 में “बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन” बनाया गया  और इस खेल में कई नियम  जोड़ें गए। इस “बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन”के संस्थापक सदस्यों में फ्रांस, स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड और आयरलैंड प्रमुख देश थे।


बैडमिंटन खेलने के नियम

1.  इस खेल को शुरू करने से पहले टॉस किया जाता है टॉस जीतने वाला टीम तय करता है कि उसे पहले सर्विस करनी है या नहीं।

2. इस खेल में खिलाड़ी अपने रैकेट की मदद से कॉक को विरोधी खिलाड़ी की खेमे मे धकेलता है तो इसे service कहा जाता है। जब कोई खिलाड़ी शटलकॉक को हिट नही कर पाता है तो विरोधी को points मिलता है। service करने वाले को सर्वर और receive करने वाले को receiver कहते है।

 3. बैडमिंटन के खिलाड़ी मैदान के दाएं या बाएं कोने से सर्विस फेक सकता है। गेम में दोनों खिलाड़ी आमने सामने खड़े होते हैं।

4. खिलाड़ी को रैली हार जाने के बाद सर्विस करने का मौका विरोधी टीम को मिल जाता है रैली हारने का मुख्य कारण फाल्ट होता है।

5.  बैडमिंटन में 3 राउंड होते हैं और हर राउंड गेम में खिलाड़ी अपनी साइड बदलता है। जो खिलाड़ी 2 राउंड जीतते है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।

6. बैडमिंटन का खेल कुल 21 पॉइंट तक का होता है और जो खिलाड़ी अबसे अधिक पॉइंट्स प्राप्त करता है उस खिलाड़ी की विजेता होती है। अगर कोई बैडमिंटन का गेम 29 पॉइंट तक जाता है तो उस गेम का विजेता का फैसला Golden point से किया जाता है।


बैडमिंटन से संबंधित खिलाड़ी कौन है?

  1. नंदू नाटेक
  1. परुपल्ली कश्यप
  1. अश्विनी पोनप्पा
  1. ज्वाला गुट्टा:
  1. अपर्णा पोपट
  1. श्रीकांत किदांबी
  1. साइना नेहवाल
  1. पीवी सिंधु
  1. पुलेला गोपीचंद
  1. प्रकाश पादुकोण

बैडमिंटन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं? (बैडमिंटन का हिंदी नाम)

बैडमिंटन को हिंदी के बोलचाल भाषा में ‘चिड़िया-बल्ले’ कहते हैं  लेकिन बहुत कम लोग इस नाम का उपयोग करते हैं ज्यादातर लोग बैडमिंटन हिंदी में भी बैडमिंटन कहते हैं।


बैडमिंटन खेल का जन्मदाता कौन है?

बैडमिंटन खेल का जन्मदाता ब्यूफोर्ट के ड्यूक को कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1873 में इंग्लैंड में बैडमिंटन खेल की शुरुआत की थी और इस खेल का नाम बैडमिंटन उनके निवास स्थान बैडमिंटन हाउस पर रखा गया है।


बैडमिंटन खेल की शुरुआत कहां से हुई?

बताया जाता है कि बैडमिंटन खेल की शुरुआत 18वीं शताब्दी में भारत में हुई थी  जब भारत ब्रिटिश सरकार के गुलाम था तब  ब्रिटिश अफसरों द्वारा इस खेल को खेला जाता था।


बैडमिंटन की कीमत कितनी है? (बैडमिंटन Price)

एक अच्छे बैडमिंटन की कीमत 300 रुपए से 1000 रुपए के बीच में होती है यदि आप बैडमिंटन खरीदना चाहते हैं आप amazon और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर कर बैडमिंटन को अच्छे Price मे खरीद सकते हैं।


बैडमिंटन के मैदान की मैप

बैडमिंटन का कोर्ट आयताकार होता है जिसकी चौड़ाई 17 फीट (5.2 मीटर ) और लम्बाई 44 फीट (13.4 मीटर ) एकल खिलाडी के लिए  होता है और डबल के लिए बैडमिंटन का कोर्ट आयताकार 20 फीट (6.1 मीटर ) चौड़ा होता है।


FAQ,s

Q. बैडमिंटन नेट हाइट

Ans:- बैडमिंटन मे नेट की हाइट 1.55 मीटर (5 फ़िट 1 इन्च) ऊँची होती है।

Q. बैडमिंटन में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं?

Ans:- बैडमिंटन के एक टीम मे कुल 1 या 2 खिलाड़ी होते हैं।
Q. बैडमिंटन का पुराना नाम क्या है?
Ans:- बैडमिंटन खेल का सबसे पुराना और प्राचीन नाम जेउ दे वोलेंट था।
Q. बैडमिंटन में कितने प्लेयर्स होते हैं?


Ans:- बैडमिंटन के एक टीम मे कुल 1 या 2 प्लेयर्स होते हैं।

Q. बैडमिंटन का सबसे बड़ा खिलाड़ी कौन है?

Ans:- लिन डान बैडमिंटन का सबसे बड़ा महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।


Badminton mein kitne khiladi hote hain (video)

[ निष्कर्ष ]

दोस्तों यदि आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ चुके हैं तो उम्मीद है कि आपको बैडमिंटन खेल के बारे में सभी जानकारी मिल चुके होगी और आप जान चुके होगे की बैडमिंटन में कितने खिलाड़ी होते हैं? (Badminton mein kitne khiladi hote hain). क्योंकि हमने इस लेख में बैडमिंटन के बारे में पूरी जानकारी दी है और बताया है कि बैडमिंटन का इतिहास क्या है और बैडमिंटन में नियम क्या है . तो यदि आप इस आर्टिकल से कुछ नया सीखे हैं तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें.. धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment